आगरा। कमिश्नर ने गुरुवार को आवास विकास प्राधिकरण द्वारा शहीद स्मारक पार्क और सुभाष पार्क में कराये जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने सुभाष पार्क में सौंदर्यीकरण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई।
कमिश्नर ने सर्वप्रथम संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पार्क में जल्द आयोजित होने वाले लाइट एंड साउंड शो की प्रगति की समीक्षा की। लाइट एंड साउंड शो के कंटेंट, विजुअल और संगीत को और बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए। जिस जगह से बैठकर लोग शो को देखेंगे उस जगह को विकसित करने को कहा। शहीद स्मारक में पीछे ऊंचे वाले पार्क व फाउंटेन का निरीक्षण किया। निर्देश दिये कि पार्क की जमीन को समतल बनाकर सही से घास बिछाई जाए। गमले रखवायें जाएं। इसके बाद सुभाष पार्क के निरीक्षण में चारों तरफ निर्माण कार्य चलता हुआ पाया गया। विकास कार्य की धीमी प्रगति तथा लगभग सात जोन में विकसित किया जा रहे पार्क में किसी भी एक जोन का काम पूरा न होने पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी जताई। वाटर बॉडी का काम पूरा नहीं हुआ, लाइटिंग का काम भी अधूरा दिखा। स्वीकृत डिजाइन के अनुसार कियोस्क और शौचालय न बनाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। मौके पर ही निर्माण कार्य को रूकवाया और धीमी प्रगति पर अनुबंधित एजेंसी पर 5 लाख का जुर्माना लगाए जाने के निर्देश दिये।एडीए उपाध्यक्ष को निर्देश दिये सुभाष पार्क के अप्रूव्ड प्रोजेक्ट से अवगत कराते हुए उसी के अनुरूप काम कराया जाए। चिल्ड्रन पार्क में बच्चों के लिए स्टैंडर्ड झूले लगाए जाएं।