आगरा। शहर में सौन्दर्यीकरण कार्य, नागरिक सेवाओं के त्वरित निस्तारण व पर्यटक स्थलों पर नगर निगम द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर कमिश्नर के द्वारा समीक्षा बैठक की गई। सड़कों को लेकर निर्देश दिए कि शहर में जितनी भी सड़कें, इंटरलाकिंग टूट या क्षतिग्रस्त हो गयी हैं, उनका सुदृढ़ीकरण किया जाए।
बैठक में सर्वप्रथम नगर निगम के द्वारा अवगत कराया गया कि ट्राईडेंट होटल तिराहा और आगरा चौपाटी के आसपास अवैध रूप से खड़े होने वाले वेन्डर्स और अतिक्रमण को ननि द्वारा अभियान चला कर हटा दिया गया है। फतेहाबाद रोड़ और एमजी रोड़ पर भी अस्थायी रूप से जमे वेन्डर्स स्टाल और अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है। इसके अलावा नुनिहाई, देहली गेट, राजामण्डी मेन मार्केट और फाउण्ड्री नगर से टेढ़ी बगिया तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि भविष्य में फिर दोबारा अतिक्रमण न हो इसके लिए संबंधित अधिकारी को लिखित में पत्र जारी करें। अतिक्रमण होने की दशा में संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाए। सिकन्दरा बोदला रोड़, शास्त्रीपुरम और ग्वालियर रोड़ पर भी अवैध वेन्डर्स और अतिक्रमण के खिलाफ 30 अक्टूबर तक अभियान चलाया जाए।
सार्वजनिक शौचालयों की दीवारों पर लगाये गये पोस्टर, बैनरों को हटा दिया गया है। यह जानकारी कमिश्नर को दी गई। कमिश्नर के द्वारा निर्देश दिए गये कि एक बार अभियान चलाकर शहर के सभी सार्वजनिक शौचालयों का सर्वे करा लिया जाए। जहां भी क्षतिग्रस्त दीवार, बिजली, टंकी, पानी, सफाई, साबुन से संबंधित कमियां हैं उन्हें दूर किया जाए। पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए ताजमहल, आगरा किला स्मारकों के आसपास या पार्किंग में जगह चिन्हित कर पिंक शौचालय का निर्माण कराया जाए।
इसके अलावा बारिश के मौसम के दौरान टूटी सड़कों को लेकर निर्देश दिए कि शहर में जितनी भी सड़कें, इंटरलाकिंग टूट या क्षतिग्रस्त हो गयी हैं, उनका सुदृढ़ीकरण किया जाए। सड़कें गढ्ढामुक्त बनाई जाएं। टूटे डिवाईडरों की भी मरम्मत की जाए। वहीं रमाड़ा फ्लाईओवर के पास स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई गयी पुलिया की रोड एक वर्ष के अंदर ही टूट जाने तथा उसमें गढ्ढे हो जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। इसकी जांच कर संबंधित की जिम्मेदारी तय करने तथा अनुबंधित ठेकेदार से ही उसे ठीक कराने के निर्देश दिए।