आगरा। कमिश्नरेट में तीन नए थाने खुलने जा रहे हैं। इनमें ट्रांस यमुना, किरावली और बमरौली कटारा शामिल हैं। बुंदु कटरा को अभी मंजूरी नहीं मिली है। पुलिस आयुक्त के द्वारा रविवार को तीनों जगहों पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। तीनों थाना क्षेत्र में कौन-कौन से गांव आएंगे, उनकी सूची भी जारी कर दी गई है।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जिले में चार नए थानों का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा था। गृह विभाग ने ट्रांस यमुना, किरावली और बमरौली कटारा थाना बनाने की मंजूरी दे दी। बमरौली कटारा और किरावली पुलिस चौकी को उच्चीकृत कर थानों का दर्जा दिया जाएगा। पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह रविवार को सबसे पहले बमरौली कटारा चौकी पहुंचे। वहां उन्होंने चौकी की बिल्डिंग को देखा। इसके बाद वह कालिंदी विहार में ट्रांस यमुना थाने के लिए चिन्हित की गई जगह पर पहुंचे। वहां उन्हें जगह पसंद नहीं आई। इसके बाद वह फाउंड्री नगर चौकी का निरीक्षण करने पहुंचे कि यहां थाना खोला जा सकता है या नहीं। अंत में वह किरावली गए।
बमरौली कटारा में बिल्हैनी, विसैरी भांड, पवावली, इस्लामपुर, बमरौली कटारा, विझामई, हिंगोट खेरिया, इकथरा, समोंगर, सरवतपुर गांव के मझरा आएंगे। ट्रांस यमुना थाने में नगला चंदा, राजीव मार्केट, न्यू राजनगर, इंद्रा नगर, नगला रामबल, रामबिहार कालोनी, काशीराम आवास योजना, कालिंदी विहार, नगला मोहन लाल, श्रीनगर, ओमनगर, बालाजी नगर, महादेव नगर, महावीर नगर, मोहन नगर, बसेरा कॉलोनी, नेहरू पैलेस, सुमित नगर, अयोध्या नगर, गिरधर नगर, पार्वती विहार, जशवंत नगर, गिरधर नगर, सतीनगर, न्यू कृष्णा कालोनी, नरायच, राकेश नगर, राज नगर, सत्य नगर, इंदिरा ज्योति नगर, सुलह नगर, गढ़ी जीवनराम, नगला केसरी, जगजीबन नगर, अशोक नगर, विधान नगर, विद्यापुरम, पांडव विहार, प्रकाशपुरम, विजय कुंज, ज्योति कुंज, अंजनी बिहार, बजरंग नगर, श्याम बिहार, विनोद बिहार, विकास नगर, राजन कुंज, नगला किशनलाल, बाबा अमरदास बगीची, राजन कुंज, इंदिरा नगर आवास, इस्लाम नगर, चंद्र नगर, राहुल नगर, पवन बिहार, शिवनगर, राधानगर, भगवती बैकुंठी धाम, न्यू आदर्श नगर, आबीपुरम, गायत्री बिहार, गायत्री कुंज आदि आएंगे। किरावली में जहां थाना बनाया जाना है उन गांवों में अभैदोपुरा, पुरामना, धनौला, गोफ, महुअर, सकतपुर, विद्यापुर, सिंगापुर, मिढाकुर, पृथ्वीपुरा, नानपुर, बरौदा सदर, डावली, सगुनापुर, जटौरा, नगला सिकरवार, सहारा, वसैया, कराहर, कोरई, मलिकपुर, सरसा, खेड़ाबाकंदा, सेलामबाद, चैकोरा, नौचानी आदि शामिल हैं।