आगरा। अभिनेत्री कंगना रनौत के द्वारा आजादी को भीख बताए जाने का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है। अभिनेत्री के इस कथन से आहत होकर आगरा में एक अधिवक्ता ने प्रधानमंत्री और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ मुख्य न्याय मजिस्ट्रेट के न्यायालय में परिवाद दाखिल कर दिया है। 25 नवंबर को उसमें सुनवाई होगी।
अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने परिवाद दाखिल कर आरोप लगाया है कि अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा राष्ट्रपति महात्मा गांधी के प्रति अपशब्द कहकर देश में अराजकता का माहौल पैदा करने की कोशिश की गई है। अहिंसा के सिद्धांत का उन्होंने उपहास उड़ाया गया है। अभिनेत्री द्वारा देशभक्त, शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों सहित पूरे राष्ट्र का अपमान किया गया है। अभिनेत्री के द्वारा देश का अपमान करने पर भी उनके खिलाफ प्रधानमंत्री ने कोई कार्यवाही नहीं की हैं। इसलिए उन्हें भी पार्टी बनाया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मामले में 25 नवंबर की तारीख नियत की है।