आगरा। आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी उपेंद्र सिंह ने ईवीएम सीलिंग में धांधली का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि ईवीएम सील करने के दौरान उन्हें और उनके एजेंटों को कोई सूचना नहीं दी गई, जबकि वह मंडी समिति परिसर में ही मौजूद थे। उपेंद्र सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सीसीटीवी की लीड निकाल दी गई। ऐसा इसलिए किया गया है जिससे भाजपा प्रत्याशी बेबी रानी मौर्य को जिताने के लिए खेल खेला जा सके। उपेंद्र सिंह मंडी समिति में धरने पर भी बैठ गए हैं।
उपेंद्र सिंह का आरोप है कि चुनाव में निष्पक्षता नहीं बरती जा रही है। मैं और मेरे एजेंट मंडी परिसर में ईवीएम का इंतजार करते रहे लेकिन हम को नहीं बुलाया गया। मैंने फोन के माध्यम से भी आरओ और ऑब्जर्वर को पूछा और आपत्ति दर्ज कराई है तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। इससे साफ है कि प्रशासन भारतीय जनता पार्टी का साथ दे रहा है। उपेंद्र सिंह ने चुनाव आयोग में भी मामले की शिकायत की है।