नई दिल्ली।हम उस घड़ी की प्रतीक्षा करेंगे, जब हमें स्पष्ट बहुमत प्राप्त हो, आज आप मेरा उपहास उड़ा लें लेकिन एक वक्त ऐसा आएगा, जब लोग आपका उपहास उड़ाएंगे। दो दशक पहले जब एक वोट से अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार गिर गई थी तब लोकसभा में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने उनका उपहास किया था। लोकसभा में कांग्रेस को लेकर अटल बिहारी वाजपेयी ने जो भविष्यवाणी की थी, वह आज सच साबित हो रही है। कांग्रेस के सांसद गिरधर गोमांग ने ओडिशा के मुख्यमंत्री रहते लोकसभा में मतदान किया था और उसी एक वोट ने बाजी पलट दी थी। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में विपक्षी दलों खासतौर से कांग्रेस का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है। आज कांग्रेस को अटल की वो बातें चुभ रही होंगी। कांग्रेस को याद हो न हो, पर सोशल मीडिया पर लोग उसे वो लाइनें याद दिला रहे हैं।
आज अटल बिहारी वाजपेयी की दो दशक पुरानी वो बातें लोगों को फिर याद आ रही हैं। 2014 में भाजपा के केंद्र में आने के बाद से देश के राजनीतिक परिदृश्य में कांग्रेस का पतन होता गया। पांच राज्यों में चुनाव हुए तो पंजाब में उसकी सत्ता थी और नतीजे आए तो वह उसे भी गंवा बैठी। जिस उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के दिग्गज नेता निकले, उसी राज्य में पार्टी को 2.33 प्रतिशत वोट मिले हैं जबकि भाजपा को 41.29 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं। पंजाब जहां पर उसकी सत्ता थी, वहां कांग्रेस को 22.98 प्रतिशत और आम आदमी पार्टी को 42.01 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए हैं।