आगरा। एक सिपाही ने पति-पत्नी के विवाद में राजीनामा कराने के बदले मीट और शराब मांगी। इसका आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। डीसीपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।
ट्रांस यमुना थाने में तैनात सिपाही का एक व्यक्ति से बातचीत का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में जो व्यक्ति फोन कर रहा है, वह रामकुमार नाम का सिपाही बताया जा रहा है। सिपाही कह रहा है कि जिस दिन से तुम अपनी बीवी ले गए हो, उस दिन से फोन नहीं लगाया है। सामने से आवाज आती है हां भइया, आदेश करो।
सिपाही कहता है कि तुमने कहा था कि बीवी ले जाएंगे तो पार्टी होगी। सामने वाला व्यक्ति कहता है कि संडे है आज। दो-तीन किलो बकरा बनवा दो और एक बोतल ले आओ। दूसरा व्यक्ति कहता है कि आज छोड़ दो, आज मैं बाहर हूं। सिपाही पूछता है कहां हो, तो वो कहता है कि एटा हूं। इस पर सिपाही कहता है तो किसी लड़के से कह दो। उस दिन जो तुम्हारे साथ आया था, उससे कह दो। इस पर दूसरा व्यक्ति कहता है कि मैं दूर हूं। सिपाही कहता है तो ठीक है, शाम को आ जाओ। शाम को आ जाना ध्यान से। इस पर वो व्यक्ति कहता है कि शाम को आ गया तो ठीक नहीं तो फिर कभी कर दूंगा। इस पर सिपाही कल करने को कहता है। सिपाही का ऑडियो वायरल होने के बाद विभाग की किरकरी हो रही है।