आगरा। छत्ता थाने में तैनात कॉन्स्टेबल ने सीडीएस परीक्षा पास कर ली है। अब वह लेफ्टिनेंट बनेंगे। कॉन्स्टेबल के चयन पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने उन्हें बधाई दी है।
छत्ता थाने में विमल कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं। वह मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। विमल ने संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा यूपीएससी सीडीएस में अच्छे अंक हासिल किए हैं। इस आधार पर उनका लेफ्टिनेंट के लिए चयन हो गया है। विमल के पिता धर्मेंद्र कुमार सेना से सेवानिवृत्त हैं।