आगरा। डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय का इस बार का दीक्षांत समारोह जेपी सभागार में मनेगा। वहीं समारोह में टीवी के कुछ मरीजों को गोद भी लिया जाएगा।
कोरोना के चलते दो साल से दीक्षांत समारोह नहीं मन रहा था। अब केस कम होने के बाद राजभवन से 19 दिसंबर को दीक्षांत समारोह मनाए जाने की तिथि विश्वविद्यालय प्रशासन को बीते दिनों मिल गई थी। विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय तीन दिन से लगातार बैठक ले रहे हैं। कुलपति ने इस बार विश्वविद्यालय को लाखों रुपए का फायदा कराया है। पूर्व में दीक्षांत समारोह पांडाल में मनता था। पंडाल और कुर्सियों में 10 से 12 लाख रुपए खर्च हो जाते थे। यह सारे पैसे इस बार बच जाएंगे। कुलपति ने बैठक कर कहा है कि दीक्षांत समारोह को सादगी के साथ मनाया जाएगा।
इधर जेपी सभागार की बात करें तो उसमें 350 सीटें हैं। सोफे डालकर करीब 370 लोगों के बैठने की व्यवस्था बनाई जा रही हैं। समारोह में 108 मेडल दिए जाएंगे। छात्र अपने साथ माता या पिता में से किसी एक को ही ला सकते हैं। सीटें कम होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। समारोह में 120 एमफिल और पीएचडी डिग्री धारक भी उपाधि लेने आएंगे। इसके अलावा एकेडमिक काउंसिल के 50, कार्य परिषद के 12 से 13 सदस्य और 45 आवासीय विंग के शिक्षक भी समारोह में आएंगे। कर्मचारियों में सीमित कर्मचारियों को ही आमंत्रित किया जाएगा।