आगरा। कल मतगणना होनी है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मंडी समिति में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं। कल सुबह से ही मंडी समिति के अंदर और बाहर भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी तैनात हो जाएगी।
मतगणना के दौरान और परिणाम आने के बाद के लिए पुलिस ने सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है। मतगणना स्थल पर एसएसपी ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। आगरा की मंडी समिति पर 5 विधानसभा क्षेत्र एत्मादपुर, दक्षिण, ग्रामीण, उत्तर और छावनी की मतगणना होगी। फतेहाबाद, बाह, खेरागढ़ और फतेहपुर सीकरी की मतगणना स्थानीय क्षेत्रीय मंडी समिति में होगी। संवेदनशील इलाकों में चुनाव परिणाम आने के पहले ही पुलिस फोर्स तैनात किए जाने की रणनीति बनाई गई है। विजयी प्रत्याशियों को पुलिस उनके घर तक सुरक्षित पहुंचा कर आएगी।
मतगणना को लेकर रूट डायवर्जन भी जारी किया गया है। शहर में सुबह 5:00 बजे से मतगणना जारी रहने तक भारी वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा। फिरोजाबाद से मथुरा की ओर आने वाले भारी वाहन कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस से होकर गंतव्य को जाएंगे। मथुरा से फिरोजाबाद की ओर जाने वाले वाहन दक्षिणी बाईपास से रोहता, दिगनेर मार्ग से तोरा चौकी से रमाडा कट होकर इनर रिंग रोड होकर जाएंगे। फिरोजाबाद की तरफ से शहर में आने वाले हल्के वाहन शाहदरा स्थित बजरंग पेट्रोल पंप से नुनिहाई एत्माद्दौला होते हुए जाएंगे।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि विजय जुलूस प्रतिबंधित है। इसके साथ ही आतिशबाजी पर भी रोक है। इंटरनेट मीडिया पर पूरी नजर नजर रखी जा रही है। अगर किसी ने कोई अफवाह फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।