आगरा। एक बार फिर से कोरोना दस्तक दे रहा है। कोरोना को आता देखकर शनिवार को जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल में कोविड के इंतजामों को चेक किया गया।
कोरोना संक्रमण को लेकर ताजनगरी में भी प्रशासन चौकन्ना हो गया है। शनिवार को जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल कर व्यवस्थाओं को परखा गया। कोविड के डमी पेशेंट को महज 30 सेकेंड के अंदर उपचार मिल गया। मॉक ड्रिल के दौरान एंबुलेंस में एक व्यक्ति को कोरोना मरीज के रूप में लिटाया गया, उसके बाद जिला अस्पताल में एंबुलेंस से उसकी एंट्री कराई गई। मरीज को प्राथमिक उपचार देने से लेकर कोविड वार्ड में शिफ्ट करने तक के सारे इंतजामों का परीक्षण किया गया। स्टाफ ने झटपट मरीज को स्ट्रेचर पर लिटा कर उपचार तक पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे वेंटिलेटर पर रखा। सीएमएस डॉ. एके अग्रवाल ने बताया कि मॉक ड्रिल के आरंभ से लेकर आखिर तक निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई। यह एक पूर्व अभ्यास था।