आगरा। आज छोटी दिवाली पर पटाखों की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। दुकानों के बाहर पुलिसकर्मी भी तैनात हैं। इसके साथ ही एसीएम भी बार-बार राउंड ले रहे हैं। सभी के द्वारा यह देखा जा रहा है कि दुकानदारों ने मानकों का पालन किया है या नहीं? लॉटरी में जिनको दुकान मिली है वही पटाखों की बिक्री कर रहे हैं या कोई और।
इस बार पटाखों की बिक्री को लेकर प्रशासन ने बहुत सख्ती बरती हैं। 209 दुकानों के लिए 1500 से ऊपर आवेदन आए थे। इस बार यमुनापार में एक भी दुकान की लाटरी नहीं निकाली गई। इस बात को लेकर वहां के लोगों में आक्रोश भी दिख रहा है। वह बोल रहे हैं उन्हें पटाखे लेने के लिए अब्बू लाला की दरगाह पर जाना पड़ रहा है। इधर जिन लोगों को दुकान आवंटित हुई हैं उनके आई कार्ड बनाए गए हैं। ऐसा इसलिए किया गया है जिससे कोई अपनी दुकान किसी दूसरे को ना दे सके। अबू लाला की दरगाह, कोठी मीना बाजार में पटाखे लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है। इसके अलावा रुनकता में पटाखे के गोदाम पर भी भारी भीड़ लगी हुई है। एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि पटाखों की दुकान पर पानी, बालू और टीनशेड के इंतजाम चेक किए गए हैं। इसके साथ ही यह भी देखा गया है कि दो दुकानों के बीच में दूरी है या नहीं। जो नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।