आगरा। थाना इरादतनगर क्षेत्र में वार्ड नंबर 35 में जिला पंचायत सदस्य अनु त्यागी के निधन से रिक्त पद होने पर त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव 6 अगस्त को होना है।
त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी ने शनिवार को थाना इरादतनगर के आरएस गार्डन के मीटिंग हॉल में पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम खेरागढ़ संदीप यादव, एडीसीपी पूनम सिरोही, एसीपी शमसाबाद गिरीश कुमार, एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद, एसीपी सैयां देवेश सिंह आदि मौजूद रहे।