आगरा। आज दिवाली पर रात आठ बजे से लेकर दस बजे तक ही पटाखे चला सकेंगे। दस बजे के बाद जो भी लोग पटाखे चलाते हुए पाए गए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि 9 स्थानों पर पटाखों की बिक्री हो रही है। सिर्फ हरित पटाखों की ही बिक्री हो रही है। हरित पटाखों की बिक्री का समय सुबह 10:00 से रात के 8:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। साथ ही रात को 8:00 बजे से 10:00 बजे तक ही लोग पटाखे चला सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेशों का जो भी उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।