आगरा। डीईआई में पंडित मदन मोहन मालवीय नेशनल मिशन फॉर टीचर्स एंड टीचिंग और शिक्षा मंत्रालय के तहत आयोजित हुई ‘डेवलपिंग स्किल्स इन क्राफ्ट फॉर टीचिंग लर्निंग’ कार्यशाला में शिक्षकों को क्राफ्ट के कौशल सिखाए गए।
कार्यशाला मैं फेवीक्रिल के विशेषज्ञ नरेंद्र सोलंकी और बैकुंठी देवी महाविद्यालय की मरियम बुलबुल ने फैब्रिक, ब्लॉक, स्टैंसिल, पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने विभिन्न प्रकार के वेस्ट मटेरियल जैसे बोतल, रस्सी, डोरी, जूट आदि से कलाकृतियों को विकसित करना सिखाया। अंतिम दिन प्रतिभागियों ने कक्षा शिक्षण में प्रयोग किए जाने वाले टीचिंग लर्निंग मैटेरियल को विकसित किया। कार्यशाला के दौरान प्रोफेसर नंदिता सत्संगी, प्रोफेसर लाजवंती, प्रोफेसर चंदेल, डॉ. सोना दीक्षित, सीनू कपूर, नाहर सिंह आदि उपस्थित रहे।