आगरा। एक अपराधी पर चोरी और लूट के 30 मुकदमे दर्ज हैं। वह आगरा में अपने साथियों के साथ एक व्यापारी से लूट करने के लिए आया था। हरीपर्वत थाना पुलिस को इस बात की सूचना मिल गई। पुलिस जब उसे पकड़ने गई तो पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उसे और उसके साथी को पकड़ लिया।
हरीपर्वत पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दो हथियारबंद बदमाश जो कि पूर्व में भी लूट चोरी डकैती में जेल जा चुके हैं, हथियारों के बल पर सदर क्षेत्र में एक व्यापारी को लूटने के इरादे से ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से निकलकर जा रहे हैं। पुलिस उन्हें पकड़ने पहुंची तो दोनों बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसका नाम प्रमोद पुत्र रामबाबू सिकंदरा है। दूसरे अभियुक्त का नाम सुरेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मी नारायण शाहगंज है। प्रमोद के विरूद्ध लूट चोरी डकैती के लगभग 30 अभियोग अलग-अलग जनपदों में दर्ज हैं। वह थाना सिकन्दरा का हिस्ट्रीशीटर भी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार, एसआई राजकुमार बालियान, मोहित कुमार, निशामक त्यागी, गौतम चौधरी आदि शामिल रहे।