आगरा। एमएम गेट थाना क्षेत्र में बाइक टकराने को लेकर सोमवार रात को विवाद होने पर पिता पुत्र ने मिलकर दूसरे बाइक सवार की तीन अंगुलियां काट दीं। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर उसे जेल भेज दिया है।
मोती कटरा के रहने वाले अंकित और रोहित कैटरिंग का काम करते हैं। सोमवार रात वह कैटरिंग का सामान लेने के लिए नूरी दरवाजे जा रहे थे। इसी दौरान पुरानी इमरजेंसी बॉयज हॉस्टल के पास साइड से आ रहे युवकों ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद मोहित और अंकित जमीन पर गिर पड़े। दोनों ने टक्कर मारने वालों से कहा कि मोटरसाइकिल सही तरह नहीं चला सकते हो तो इस पर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। इसके साथ ही धारदार हथियार से प्रहार कर अंकित की तीन अंगुलियां काट दी गई।