आगरा। डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में शनिवार को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने दिवाली पर भी वेतन नहीं मिलने पर हंगामा किया। कुछ कर्मचारी ऐसे भी थे जिन्हें दो महीने से वेतन नहीं मिला है। कुलसचिव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ जांच बैठाने की बात कही है।
विश्वविद्यालय में जो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी थे। उन्हें अब आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से रखा गया है। आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से रखने में विश्वविद्यालय का कई लाख रुपए का खर्चा भी बढ़ गया है। इधर विश्वविद्यालय प्रशासन कंपनी को समय पर पैसे दे देता है लेकिन कंपनी कर्मचारियों को पैसे नहीं दे रही। आज सभी कर्मचारी एकत्रित होकर कर्मचारी नेता डॉ. आनंद टाइटलर के ऑफिस पर पहुंचे और आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ कार्यवाही कराने की मांग की। कर्मचारी नेता आनंद टाइटलर सभी को लेकर कुलसचिव के पास उनका घेराव करने पहुंच गए। कुलसचिव से कहा कि दिवाली पर भी इन कर्मचारियों को पैसे नहीं मिले हैं। इसलिए कंपनी पर कार्रवाई की जाए। कुलसचिव ने आश्वासन दिया है वह कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।