ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर देहात से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक आरटीआई कार्यकर्ता ने एक सरपंच पति और उसके सहयोगियों पर बेरहमी से मारपीट और पेशाब पिलाने का आरोप लगाया है। मारपीट के दौरान सरंपच ने दलित आरटीआई एक्टिविस्ट शशिकांत जाटव के हाथ-पैर भी तोड़ दिए हैं। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ग्वालियर में शुरूआती इलाज के बाद उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है। दिल्ली एम्स में अब आरटीआई एक्टिविस्ट का इलाज चल रहा है।
मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता पर भी पूर्व में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज पाए गए हैं। यह पूरा मामला ग्वालियर के पनिहार थाना अंतर्गत बरई ग्राम पंचायत का है। यहां आरटीआई कार्यकर्ता शशिकांत जाटव का आरोप है कि बरही ग्राम पंचायत के बारे में आरटीआई कानून के तहत जानकारी मांगी थी। इस बात से नाराज बरई सरपंच के पति, पंचायत सचिव और अन्य तीन साथियों ने बीती 23 फरवरी को उसे ग्राम पंचायत कार्यालय बुलाया।
एत्माउद्दौला में महिला की हत्या कर शव झाड़ियां में फेंका, पास में रो रही थी मासूम बच्ची
आगरा। एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र में यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन के पास एक महिला की हत्या कर उसका शव फेंक दिया...