आगरा। शमसाबाद थाना पुलिस ने एक मृत व्यक्ति का शांति भंग में चालान कर दिया है। इस बात पर क्षेत्र के लोगों द्वारा थाना पुलिस का मखौल उड़ाया जा रहा है। इधर पुलिस आयुक्त के द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया है।
थाना पुलिस के द्वारा एसडीएम कोर्ट में रिपोर्ट दी गई कि ग्राम लहरा में राम मुरारी आदि से खेत की मेड़ काटने के विवाद को लेकर झगड़ा व तनाव है। इसलिए कभी भी शांति भंग हो सकती है। सूबेदार पुत्र किशनलाल, रामाशंकर पुत्र किशनलाल, सुंदरलाल पुत्र किशनलाल के द्वारा यह शांति भंग की जा सकती है। रिपोर्ट पर एसडीएम के द्वारा तीनों को एक-एक लाख रुपये की राशि से पाबंद कर दिया गया है। मृतक व्यक्ति पर शांति भंग में कार्रवाई और पाबंद होता देख क्षेत्र में हंसी उड़ रही है। मामले में पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि मृत व्यक्ति का शांति भंग में चालन होने का मामला गंभीर है। वह इस मामले की जानकारी कर रहे हैं। ऐसा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।