आगरा। हरदोई के एक चांदी कारोबारी ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि कुछ लोगों ने उनसे सात किलो चांदी लूट ली है। साथ ही उनकी गाड़ी को भी लूट कर ले गए हैं। थाना पुलिस ने जब मामले में जांच की तो सूचना फर्जी निकली। मामला आपसी लेनदेन का निकला।
हरदोई के रहने वाले नीरज गुप्ता का चांदी का काम है। नीरज ने मंगलवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि वह 17 दिसंबर की शाम को आगरा में माल लेने के लिए आए थे। रात अधिक होने के चलते वह फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में रुक गए। वहां से 18 दिसंबर की शाम को हरदोई के लिए चांदी लेकर लौट रहे थे। फतेहाबाद रोड पर क्रेटा और बुलेट सवार लोगों ने उन्हें रोक लिया और तमंचा दिखाकर उनसे 40 किलो चांदी और उनकी गाड़ी लूट ले गए। इंस्पेक्टर ताजगंज बहादुर सिंह ने बताया कि उन्होंने जांच की तो मामला दो पक्षों के आपसी लेनदेन का निकला। नीरज गुप्ता ने जिस पक्ष से चांदी खरीदी है, उसको पैसे नहीं दिए हैं। नीरज का कहना है कि उन्होंने उन्हें नकली चांदी दे दी है। वहीं दूसरी पार्टी का कहना है कि उन्होंने उसे असली चांदी दी थी। नीरज दो साल से पैसे के लिए टहला रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों के आपसी मैसेज देखने के बाद मुकदमा दर्ज नहीं किया।