एटा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज कासगंज के बरारी कला में भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे थे। डोर टू डोर प्रचार के दौरान उनके साथ भीड़ का लंबा कारवां था। इस कारवां में खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मास्क लगाकर स्वयं अपनी रक्षा कर रहे थे, उनके सुरक्षाकर्मी भी मास्क लगाकर प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे बाकी भीड़ में कोई भी मास्क लगाकर नहीं चल रहा था। सभी राजनाथ सिंह से नजदीकी बढ़ाने के लिए जोर आजमाइश करते नजर आ रहे थे।
उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री अमित शाह ने आज देवबंद और पहले भी कई कुंज गलियों में जनसंपर्क से इनकार कर दिया क्योंकि उनके आड़े कोरोनावायरस का प्रोटोकॉल आ रहा था। सच्चाई यह है कि विधानसभा चुनाव का प्रचार और बेपरवाह भीड़ का व्यवहार कोरोनावायरस को दावत दे रहा है। कोरोना की तीसरी लहर अभी विदा भी नहीं हुई है कि चुनाव और बाजारों में और खरीदारी के दौरान सभी लोग कोरोनावायरस बांटते नजर आ रहे हैं। क्या नेता क्या वोटर क्या आम आदमी और क्या मतदाता बाजारों में भी लगभग यही हाल है। बात एटा की करें तो लेडीस मार्केट एटा में महिला और बच्चों की भीड़ से हालत इतनी खराब है कि निकलना मुश्किल तो है ही साथ में अनहोनी होने से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है। कहां है प्रशासन की कोरोना में ऐलर्टनेस! गौर से देखिये इतनी भीड़ में बीस लोगों के मुंह पर भी मास्क नहीं मिलेगा। इलेक्शन का मतलब यह भी नहीं होना चाहिये कि पब्लिक को इस हाल में मरने के लिये छोड़ दिया जाए। हां, इस सच से भी इन्कार नहीं किया जा सकता कि लोग घनघोर लापरवाही बरत रहे हैं।
