आगरा। कारागार और होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे दिलीप की गुरुवार को शादी हो गई है। मंत्री ने अपने बेटे की शादी होने की खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की है।
मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे दिलीप की शादी दो दिसंबर को खंदौली की रहने वाली ज्योति से होनी थी। दिलीप को डेंगू होने के कारण अचानक उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कैबिनेट मंत्री ने कहा था कि स्वास्थ्य सही होने के बाद वह शादी करेंगे। स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद गुरुवार को उन्होंने दोनों की शादी संपन्न कराई। इसके साथ ही उन्होंने उन चर्चाओं पर भी विराम लगा दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि वह अपने बेटे की शादी ज्योति से नहीं करना चाहते हैं।