नई दिल्ली। कतर एयरवेज की दिल्ली-दोहा की फ्लाइट को तकनीकी दिक्कत के कारण आज कराची डायवर्ट कर दिया गया है। फ्लाइट सुरक्षित कराची मैं लैंड कर गई है। इस फ्लाइट में सौ लोग सवार थे, जो सभी सुरक्षित हैं।
कतर एयरवेज की ओर से बयान जारी कर इस घटना के बारे में बताया गया है। एयरलाइंस के मुताबिक ‘दिल्ली से दोहा के लिए उड़ी फ्लाइट को इमर्जेंसी के हालात में कराची की ओर डायवर्ट कर दिया गया। विमान के कार्गो सेगमेंट में कुछ धुआं उठने की बात नोटिस की गई थी। एयरलाइंस ने आगे बताया कि एयरक्राफ्ट सुरक्षित तरीके से कराची में लैंड हो गया। एयरलाइंस ने इस घटना के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। कराची से दोहा के लिए दूसरी फ्लाइट अरेंज करने की कोशिश की जा रही है। फ्लाइट में 100 लोग सवार थे।