आगरा। शिरडी वाले साईं बाबा…, मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ…, हर सुबह और शाम में यही काम करता हूं, जिंदगी अपनी तुम्हारे नाम करता हूं…, मेरे घर के आगे साईं नाथ तेरा मंदिर बन जाए आदि भजनों पर भक्तजन जमकर झूमे। मौका था पुलिस लाइन रोड स्थित ओम शांति साईं धाम शनि देव मंदिर के स्थापना दिवस का।
गुरुवार को पुलिस लाइन रोड स्थित ओम शांति साईं धाम शनिदेव मंदिर के स्थापना दिवस पर मंदिर को फूल बंगला से सजाया गया। शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया। शुभारंभ एससी एसटी आयोग के चेयरमैन रामबाबू हरित, विश्वविद्यालय के कुलसचिव संजीव कुमार सिंह, मशहूर चिकित्सक डॉक्टर डीपी शर्मा, समाजसेवी मंजू यादव ने किया। सर्वप्रथम विनोद बंसल ने गणेश जी की आरती की। इसके बाद प्रसिद्ध भजन गायकार राजू बावरा ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। शिव की बारात वाले भजन पर तो भक्तजन झूम उठे। भजन गायकार प्रमोद बंसल, रितिका जैन, संजय काला ने भी मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। मंदिर में बैठे सभी भक्तजन भक्ति में डूब गए।
मंदिर के संस्थापक डॉ. आनंद कुमार टाइटलर ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी मंदिर का धूम-धाम से स्थापना दिवस मनाया गया है। कार्यक्रम में प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राघवेंद्र मीनू, भाजपा नेता राज कुमार खंडेलवाल, अरविंद टाइटलर, सौरव सिंह, नीलेश बघेल, अनुज शिवहरे, शुभम राघव, पार्षद मनोज कुमार, संजीव प्रधान, डॉ. प्रशांत भदोरिया, डॉ. बीडी शुक्ला, डॉ. रणवीर सिंह, योगेश मिश्रा, अरविंद गुप्ता, पार्षद सपना जैन, राजकुमार सिंह, बृजेश कुमार, भूपेंद्र कुमार, शिव सिंह, सनी आदि शामिल रहे।