मथुरा। बुधवार को वृंदावन में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार पहुंचे। मुख्य सचिव और डीजीपी के आने को लेकर सुरक्षा के भी चाक चौबंद इंतजाम रहे।
डीजीपी और मुख्य सचिव मथुरा पहुंचने के बाद सबसे पहले श्री बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। उन्होंने ठाकुर जी के दर्शन करके मंदिर का भ्रमण किया। इसके बाद मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम शैलेंद्र सिंह और एसएसपी शैलेश पांडे ने उनको मंदिर की व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी दी। इस मौके पर मंडलायुक्त रितु महेश्वरी, एसएसपी शैलेस पांडेय सहित अधिकारी मौजूद रहे।