आगरा। आज समाधान दिवस में जिलाधिकारी अचानक रकाबगंज थाने में पहुंच गए। वहां उन्होंने फरियादियों से संबंधी रजिस्टर चेक किया। रजिस्टर देखने के बाद वह संतुष्ट नजर आए।
12:00 बजे इंस्पेक्टर रकाबगंज राकेश कुमार थाने में बैठकर फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। तभी अचानक जिलाधिकरी नवनीत चहल की गाड़ी थाने के अंदर पहुंची। जिलाधिकारी गाड़ी से उतरने के बाद हेल्प डेस्क पर पहुंचे। इंस्पेक्टर से पूछा आज कितने फरियादी समाधान दिवस में आए हैं। इंस्पेक्टर ने बताया सिर्फ एक ही फरियादी आया था, उसको संतुष्ट कर दिया गया है। इसके लिए उन्होंने क्रॉस चेक किया। इंस्पेक्टर के जवाब से संतुष्ट नजर आए और उन्हें शाबासी देकर चले गए।