आगरा। बाह थाना क्षेत्र में देर रात व्यापारी की पत्नी और बेटी की हत्या कर घर में लूटपाट की गई है। डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मौके पर एसएसपी पहुंच गए हैं। हत्या के तेजी से खुलासे को उन्होंने तीन टीमें बनाई हैं।
मोहल्ला कल्याण सागर में उमेश पेंगोरिया रहते हैं। वह व्यापारी हैं। बुधवार रात को उमेश नीचे सो रहे थे और उनकी पत्नी कुसुमा, बेटी सरिता और बेटा अंकुश दूसरी मंजिल पर सो रहा था। बताया जा रहा है कि बदमाश छत के रास्ते से उनके घर में घुस गए। दूसरी मंजिल पर सो रही कुसमा और उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। इस दौरान अंकुश ने समझदारी दिखाई और वह बेड के नीचे छिप गया। बदमाश दोनों की हत्या करने के बाद घर से आभूषण और कैश भी लूट कर ले गए हैं। बदमाशों के जाने के बाद अंकुश ने शोर मचाकर पूरी घटना की जानकारी दी।
डबल मर्डर की सूचना पर सुबह एसएसपी सुधीर कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि व्यापारी की पत्नी और बेटी की हत्या की गई है। खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गई है। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि दोनों की गला दबाकर हत्या की गई है।