आगरा। डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के विधिक सलाहकार डॉ. अरुण कुमार दीक्षित को केंद्र सरकार व राज्य सरकार के दो और सरकारी विभागों में विधिक सलाहकार बनाया गया है। डॉ. दीक्षित ने बताया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा उन्हें विधिक सलाहकार बनाया गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड लखनऊ द्वारा भी उन्हें विधिक सलाहकार बनाया गया है। एक साथ दो सरकारी विभागों का विधिक सलाहकार बनने पर उन्हें अधिवक्ताओं और शहर के गणमान्य लोगों द्वारा बधाई दी जा रही हैं। वह वर्तमान में आम्बेडकर विश्वविद्यालय के विधिक सलाहकार भी हैं।
ताजमहल घूमने आए परिवार ने बुजुर्ग को हाथ बांधकर गाड़ी के अंदर किया बंद
आगरा। ताजमहल घूमने आए एक पर्यटक परिवार ने अपने साथ लाए बुजुर्ग सदस्य को हाथ बांधकर गाड़ी के अंदर बंद...