आगरा। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने तीखे तेवर दिखाये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए पीएचसी स्कोर 50 प्रतिशत से कम होने पर नाराजगी जाहिर की।
बैठक में सबसे पहले जननी सुरक्षा योजना(जेएसवाई) में लाभार्थियों के भुगतान न होने पर जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने सख्त नाराजगी जताई। निर्देश दिए कि 10 दिन में लंबित आवेदन निस्तारण न होने पर आशाओं का इंसेंटिव कटेगा। समीक्षा में आशाओं की लापरवाही भी सामने आई। रजिस्ट्रेशन, बैंक एकाउन्ट, आइएफएससी कोड, आधार की जानकारी न देने पर आवेदन लंबित हैं। जिलाधिकारी ने सीएचसी,पीएचसी पर रात्रि प्रवास न करने वाले डॉक्टर्स को अभियान चला कर चिह्नित करने के भी निर्देश दिए।