आगरा। ट्रांस यमुना के टेडी बगिया तिराहे पर एक वाहन चालक के द्वारा ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता की गई। पुलिस कर्मी की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी कर ली है।
थानाध्यक्ष अवधेश गौतम ने बताया कि 11 जनवरी को ट्रैफिक कॉन्स्टेबल के द्वारा टेडी बगिया पर यातायात को सुचारू रखने के लिए रामबाग की ओर से आने वाले वाहनों को रोक रोक कर पास कराया जा रहा था। तभी टाटा मैजिक लेकर आ रहा ड्राइवर राजू उससे भिड़ गया। टाटा मैजिक से उतर कर उसने सिपाही के साथ हद दर्जे की अभद्रता की। गालियां देते हुए उसके साथ धक्का-मुक्की कर दी। राजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।