एटा। विधानसभा चुनाव के इस दौर में प्रशासन और पुलिस निरोधात्मक कार्रवाई के तमाम दावे कर रही है। पुलिस के दावों की पोल थाना सकीट क्षेत्र के ग्राम दत्त पुर में आज नशे में धुत एक दबंग ने खोल दी। युवक द्वारा अवैध देशी तमंचे से फायरिंग कर लोगों को धमकाया गया। सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने भय फैलाने के लिए फायरिंग कर रहे युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पहला सवाल है यह की चुनावी मौसम में अब जबकि एक महीने से पुलिस निरोधात्मक कार्रवाई कर रही है शराब और अवैध शस्त्रों के खिलाफ अभियान चला रही है तो फिर दबंगों के पास अवैध शस्त्र आए कहां से?