आगरा। न्यू आगरा थाना क्षेत्र में दो चोरों ने एक शिक्षक की पत्नी को गुमराह कर अलमारी में से तीन लाख कैश और दो लाख रुपए के आभूषण पार कर दिए हैं। दोनों चोरों को उन्होंने बच्चे की मोटरसाइकिल की चाबी बनाने के लिए बुलाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
रणवीर सिंह निवासी इंजीनियर कॉलोनी आगरा कॉलेज लॉ फैकल्टी में शिक्षक हैं। मंगलवार को इनकी पत्नी नीरज घर पर थीं। इनके घर के सामने से दो चाबी सही करने वाले सरदार गुजर रहे थे। नीरज के बच्चे की टॉय मोटरसाइकिल की चाबी खराब हो गई थी। इसकी चाबी बनवाने के लिए उन्होंने दोनों को बुला लिया। दोनों चोरों ने लॉक ठीक करने के लिए पुरानी चाबी मांगी, जिस पर उनकी पत्नी द्वारा अलमारी की चाबी दे दी गई। चाबी देने के बाद बच्चे की मोटरसाइकिल का लॉक ठीक हो गया। किंतु अलमारी के लॉक की चाबी खराब हो गई। महिला द्वारा चाबी को ठीक करने के लिए उनसे कहा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अलमारी के पास जाकर ठीक कर देता हूं। अलमारी की चाबी बनाने के दौरान उन्होंने नीरज से तेल और पानी मंगाया। इसी दौरान उन्होंने अलमारी में रखे 3 लाख रुपए और सोने के आभूषण निकाल लिए। रणवीर सिंह जब घर आए तो घर के अंदर दो लोगों को देख नाराज हो गए और दोनों को घर से भगा दिया। बुधवार सुबह रणवीर सिंह ने पत्नी नीरज से कहा कि मुझे पैसे की आवश्यकता है। अलमारी में रखे हुए पैसे दे दो। पत्नी ने अलमारी खोली तो पैसे और आभूषण गायब थे। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि दोनों चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वह सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए हैं।