आगरा। एत्मादपुर क्षेत्र में एक गोदाम के अंदर से चार बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर आठ लाख की लूट कर ली। पुलिस के द्वारा बदमाशों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।
कुबेरपुर पर आईडेंटिफाई डिलीवरी प्लस प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस है। बीती रात 10:45 पर वहां चार बदमाश अंदर घुस आए और कर्मचारियों को बंधक बनाकर उन पर तमंचा तान कर आठ लाख लूट कर ले गए। सूचना पर डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार भी मौके पर पहुंचे पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए हैं, उसमें कुछ चेहरे पुलिस को नजर आए हैं। पुलिस के द्वारा उनकी शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। लूट किसी कर्मचारी ने ही तो नहीं कराई इस बात की भी जांच की जा रही है।