आगरा। इंस्पेक्टर रकाबगंज को उन्हीं के थाने में पुलिसकर्मियों के सामने पीटने पर 6 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किए गए हैं। इसके साथ ही दो हेड कांस्टेबल निलंबित किए गए हैं। यह सभी मूर्कदर्शक बनकर महिला इंस्पेक्टर की पिटाई देखते रहे। उन्हें यह रहम भी नहीं आया कि वह उन्हें बचा लें, वह उनकी सीनियर हैं, जिस थाने में वह तैनात हैं उसी की प्रभारी हैं।
बता दें कि शनिवार को इंस्पेक्टर रकाबगंज शैली राणा के आवास पर मुजफ्फरनगर में तैनात इंस्पेक्टर पवन कुमार की पत्नी और परिजन पहुंच गए। उन्होंने इंस्पेक्टर शैली राणा और पवन कुमार को आवास से बाहर खींच लिया। दोनों की पिटाई शुरू कर दी। इंस्पेक्टर शैली राणा सफाई देती रहीं लेकिन उनकी किसी ने एक नहीं सुनी। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें बचाने की जगह तमाशा देखते रहे। कुछ तो वीडियो बनाते रहे। वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई यही बोल रहा था। पुलिसकर्मियों को इंस्पेक्टर को बचाना चाहिए था। मामले में पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड और डीसीपी सिटी सूरज राय ने कड़ी कार्रवाई की मिसाल पेश की है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया 6 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। साथ ही दो पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं। पीटने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।