आगरा। भारत में होने वाली जी-20 देशों की पहली बैठक आगरा में प्रस्तावित है। मेहमानों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। मेहमानों की सुरक्षा में एंट्री ड्रोन सिस्टम और स्नाइपर्स लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल भी तैनात रहेगा। कई आईपीएस और पीपीएस अधिकारी भी बाहर के जिलों से बुलाए जा रहे हैं।
आगरा में जी-20 देशों के मेहमानों की सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिश्नर के द्वारा रोजाना मीटिंग ली जा रही है। ताजमहल और उसके आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों के लोगों की ड्यूटी उन्हें समझायी जा रही हैं। मेहमानों के स्वागत के लिए जोरों से तैयारियां चल रही हैं। खेरिया एयरपोर्ट से लेकर वीआईपी रोड तक को सजाया और संवारा जा रहा है। इसके साथ ही उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कड़ी चौकसी बरती जा रही है। बुधवार को भी पुलिस कमिश्नर के द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को ब्रीफ किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मेहमानों के आगरा में रहने के दौरान होटल और स्मारकों के आसपास सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं। पीएसी की ड्यूटी लगाई जा रही है। मेहमानों के आने और जाने वाले मार्ग पर कड़ी नजर रहेगी। प्रतिनिधियों के काफिले निकलने के दौरान वाहनों को रोका जाएगा। इसके लिए रूट डायवर्ट होगा। पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि स्नाइपर्स एक सैन्य, अर्ध सैनिक निशानेबाज होता है, जो छिपकर गोली दागने में माहिर होता है। इन्हें भी तैनात किया जा रहा है।