आगरा। कोरोना संक्रमण के मामले फिर से सामने के बाद आगरा में भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से सतर्कता बढ़ाई जा रही है। ताजनगरी में आने वाले सभी पर्यटकों की जांच सुनिश्चित की जाएगी। ताज महल में प्रवेश करने वालों की गुरुवार से कोरोना जांच शुरू हो गई है।
सीएमओ ने बताया कि इस समय एसएन मेडिकल और जिला अस्पताल के अलावा शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ बाहर चार जगह कोरोना की जांच कराई जा रही हैं।
मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में करीब 1000 जांचें रोजाना हो रही हैं। मरीजों के पॉजिटिव न मिलने पर जांचों की संख्या कुछ कम हो गई थी। जांचों की संख्या बढ़ाई जाएगी। कोरोना के संबंध में बृहस्पतिवार तक शासन स्तर से दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। अपर जिला अधिकारी नगर अंजनी कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि वह मास्क पहनना फिर से शुरू कर दें।