आगरा। एसटीएफ आगरा यूनिट के द्वारा रविवार को प्रतियोगी परीक्षा में पास कराने का ठेका लेने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। इसके पास से डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मार्कशीट सहित कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। एसटीएफ ने शाहगंज थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
एसटीएफ के मुताबिक पकड़े गए युवक का नाम धीरज है। वह मथुरा का रहने वाला है। पूछताछ में अभी तक उसने बताया है कि वह और उसके साथी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे पुलिस भर्ती परीक्षा, रेलवे की भर्ती परीक्षा, सीटेट, यूपीटेट आदि में पास कराने के नाम पर लाखों रुपए वसूलते हैं। परीक्षा में सेंध लगाने के लिए वह आईटी एक्सपर्ट की भी मदद लेते हैं। पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम मोनू शर्मा, मोहन, रामू, जीतू, श्याम चौधरी बताए हैं।