आगरा। डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में गुरुवार को एक छात्र ने मार्कशीट नहीं बनने पर कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। गुस्साए कर्मचारियों ने कुलसचिव का कार्यालय घेर लिया। हंगामे के बाद छात्र को निष्कासित करने की बात कही गई है। इसके साथ ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड के द्वारा उसके खिलाफ एफआईआर के लिए तहरीर दी जा रही है।
विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग से राहुल एमए कर रहा है। छात्र की मार्कशीट अभी तक बनकर नहीं आई है। गुरुवार को वह विभाग में डेली बेसिस कर्मचारी रहीस के पास अपने साथियों के साथ पहुंचा और जल्द मार्कशीट बनाकर देने के लिए कहा। कर्मचारी ने कहा कि अभी नेट नहीं आ रहा है। इसलिए मार्कशीट नहीं बन पाएगी। छात्र इस बात पर नाराज हो गया। आरोप है कि छात्र ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। कर्मचारी को थप्पड़ मारने की सूचना पर कर्मचारी नेता डॉ. आनंद टाइटलर 50-60 कर्मचारी लेकर कुलसचिव का घेराव करने पहुंच गए। कर्मचारी नेता ने कहा कि कर्मचारियों से अभद्रता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कर्मचारियों के आक्रोश को देखकर कुलसचिव ने उक्त छात्र को निष्कासित करने की बात कही है। इसके साथ ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड को निर्देश दिए हैं कि वह उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। इधर बुधवार को भी एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने सहायक कुलसचिव ममता सिंह के साथ में अभद्रता की थी। सहायक कुलसचिव ने कुलसचिव से इस मामले में शिकायत की थी। कर्मचारियों ने भी कुलसचिव का घेराव कर आक्रोश जाहिर किया था। कर्मचारियों ने कहा था कि बाहरी तत्वों के प्रवेश पर रोक लगनी चाहिए। आज दूसरी घटना हो गई। कुलसचिव ऑफिस का घेराव करने वालों में कर्मचारी नेता अरविंद गुप्ता, सरीन, बृजेश कुमार, भूपेंद्र कुमार, सुमित कुमार, नरेश चौधरी, विशालदीप, रमन आदि शामिल रहे।