मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। आईपीएस रश्मि शुक्ला फोन टैपिंग मामले में फडणवीस को नोटिस भेजा गया है। मुंबई पुलिस ने सीआरपीसी 160 के अंतर्गत यह नोटिस भेजा है। उन्हें मुंबई के बीकेसी पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। फडणवीस ने कहा कि मुझे मुंबई पुलिस की तरफ से नोटिस भेजा गया है और कल सुबह 11 बजे बीकेसी पुलिस स्टेशन में बुलाया गया है। मैं अपना बयान दर्ज करवाने के लिए वहां जरूर जाऊंगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार फडणवीस कल मुंबई के साइबर पुलिस स्टेशन नहीं जाएंगे बल्कि पुलिस खुद उनके घर जाकर उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड करेगी। गृह विभाग से चर्चा के बाद मुंबई पुलिस ने यह फैसला लिया है।
राजनेताओं के फोन टैपिंग मामले की जांच के लिए बनाई गई समिति द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में आईपीएस रश्मि शुक्ला दोषी पाई गई हैं। इस प्रकरण में पुणे के बंड गार्डन थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद रश्मि शुक्ला ने बॉम्बे हाई कोर्ट में गिरफ्तारी से बचने के लिए याचिका दर्ज की थी। जिसमें उन्हें एक अप्रैल तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी गई है। रश्मि शुक्ला पर यह आरोप है कि उन्होंने एसआईटी में रहते हुए कुछ मंत्रियों के गैरकानूनी ढंग से फोन टेप किए थे। जिसमें कांग्रेस नेता नाना पटोले, संजय काकड़े, आशीष देशमुख, बच्चू कडू का नाम शामिल है। अब ठाकरे सरकार फडणवीस की जांच करने वाली है। नाना पटोले ने तब यह भी आरोप लगाया था कि उनकी जानकारी में एक केंद्रीय मंत्री के पीए, एक पूर्व सांसद व कुछ अन्य लोगों के भी फोन टैप किए गए थे। तीन पन्नों की प्राथमिकी के अनुसार शुक्ला ने पटोले, तत्कालीन भाजपा विधायक आशीष देशमुख, निर्दलीय विधायक बच्चू कडू और निर्दलीय राज्यसभा सदस्य संजय काकड़े के फोन टैप करते समय कोडनेम का इस्तेमाल किया था।
एत्माउद्दौला में महिला की हत्या कर शव झाड़ियां में फेंका, पास में रो रही थी मासूम बच्ची
आगरा। एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र में यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन के पास एक महिला की हत्या कर उसका शव फेंक दिया...