आगरा। सिकंदरा में फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था। आरोपियों के द्वारा अमेरिका में रहने वाले लोगों से ठगी की जा रही थी। पुलिस के द्वारा सात लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
पुलिस अपर आयुक्त नगर विकास कुमार ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि शास्त्रीपुरम में एक कॉल सेंटर चल रहा है। सेंटर का मुख्य संचालक और छह युवक अमेरिका में रहने वाले लोगों से ठगी का काम करते हैं। इंस्पेक्टर आनंद कुमार शाही ने मौके पर दबिश दी तो वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने सात लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह डेस्कटॉप के मॉनिटर स्क्रीन पर दिखाए गए इंटरनेशनल मोबाइल नंबरों पर हेडफोन लगाकर zoiper सॉफ्टवेयर के माध्यम से voip कॉल करते हैं। विदेशी नागरिकों को अपने विश्वास में लेने के लिए खुद को उन्हीं देशों के नागरिकों के नाम बताते हैं। लोन दिलाने का झांसा देकर उनसे ठगी कर लेते हैं। कॉल सेंटर संचालक अनुराग प्रताप ने बताया कि उसके संपर्क में कुछ विदेशी नागरिक हैं। वह स्काइप आईडी के जरिए नंबर भेजते हैं उन नंबरों पर यहां से विदेशी नागरिक बनकर लोन स्वीकृत कराने का झांसा देकर उनकी सोशल सिक्योरिटी और गुप्त सूचनाएं प्राप्त की जाती हैं। हम लोग अमेरिका में रहने वाले लोगों की बैंक डिटेल हासिल करने के बाद उनके खाते में कैश क्रेडिट करा देते थे। इसके बाद अमेरिकी एजेंसी को फोन करते कि खाते में गलत ट्रांजैक्शन हो गया है। अमेरिकी बैंक खाता धारक का खाता फ्रीज कर देती थी। खाताधारक को अपने जाल में फंसा लिया जाता था। गिरोह उनसे संपर्क कर कहता था कि यह कैश उन्होंने जमा कराया था। खाता धारक से रकम दूसरे खाते में जमा करा लेते थे। पुलिस के द्वारा अनुराग प्रताप, शिवम सागर, आशीष, अभिषेक, अभ्युदय, विलियम दास, यश को गिरफ्तार किया गया है।