आगरा। फतेहपुर सीकरी में कृषक रक्षा केंद्र पर नकली खाद बेची जा रही थी। इस बात को लेकर शनिवार को किसानों ने एकत्रित होकर हंगामा किया। सूचना पर विधायक चौधरी बाबूलाल, एडीएम, एआर कोऑपरेटिव भी पहुंच गए। अधिकारियों ने नकली खाद का नमूना लिया है।
नवीन मंडी स्थल के सामने पीसीएफ के कृषक रक्षा केंद्र से किसानों ने खाद खरीदी थी। फसल में छिड़काव के बाद पता चला कि खाद नकली है। आज किसान केंद्र के बाहर हंगामा करने के लिए पहुंच गए। किसानों ने वहां जमकर हंगामा किया। एडीएम प्रशासन अजय कुमार सिंह ने बताया कि खाद का नमूना ले लिया गया है। पीसीएफ के जिला प्रबंधक ने केंद्र प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी है।