आगरा। साहब, हमारा अनार से भरा ट्रक लूट लिया गया है। 6 लोग सफेद रंग की बोलेरो से आए थे, उनमें से दो लोग हमारा ट्रक लूट कर ले गए चार लोग हमें गाड़ी में अपने साथ तमंचे के बल पर ले आए और खंदौली में हाथ पैर बांध का डाल गए। यह सूचना दो लोगों के द्वारा खंदौली थाने में जाकर आज सुबह दी गई। सूचना पर थाने में खलबली मच गई। डीसीपी पश्चिम भी मौके पर पहुंच गए। कई घंटे तक चली जांच के बाद पता चला कि दोनों के द्वारा लूट की फर्जी कहानी रची गई थी।
डीसीपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि संदीप और प्रदीप नाम के व्यक्ति ने आज सुबह थाने में पहुंचकर सूचना दी थी कि वह गुजरात से 11 से 12 टन अनार लेकर बनारस जा रहे थे। रुनकता क्षेत्र में रात में नौ बजे उन्हें एक सफेद बोलेरो ने ओवरटेक किया, जिसके पीछे उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था। आरटीओ की गाड़ी समझकर उन्होंने ट्रक रोक लिया। जैसे ही उन्होंने ट्रक रोका। सफेद गाड़ी में से 6 बदमाश निकलकर बाहर आए और ट्रक में बैठे उन्हें और उनके साथी को बाहर निकाल लिया। इसके बाद तमंचा रखकर दोनों को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। चार बदमाश दोनों को अपने साथ गाड़ी में लेकर आगे की ओर चलने लगे। वही दो बदमाश ट्रक में बैठ गए और वह ट्रक लेकर चले गए। शुक्रवार सुबह खंदौली इंटरचेंज से पहले बदमाश उन्हें हाथ-पैर बांध कर सड़क किनारे फेंक गए। शोर मचाने पर एक राहगीर ने उनके हाथ पैर खोले। पुलिस को दोनों के द्वारा बताई गई घटना कुछ संदिग्ध लगी। पुलिस के द्वारा जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि ट्रक पर फाइनेंस था। दोनों के द्वारा लूट की फर्जी कहानी रची गई थी। पुलिस के द्वारा ट्रक भी बरामद कर लिया गया है, लेकिन अनार उनके द्वारा किसी को बेच दिए गए हैं। यह किसे बेचे हैं, इसकी जानकारी की जा रही है ।