आगरा। शुक्रवार को एक युवती अपने बॉयफ्रेंड से कोर्ट मैरिज करने दीवानी में पहुंची थी। यह बात उसके परिजनों को पता चल गई। उसके परिजन कोर्ट के अंदर पहुंच गए और उसे खींच कर ले जाने लगे। इस पर अधिवक्ताओं ने उन्हें घेर लिया और हंगामा किया।
दोपहर में एक युवती एक युवक के साथ कोर्ट मैरिज करने के लिए न्यायालय में पहुंची। कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया शुरू ही होने वाली थी की युवती का भाई और परिजन पहुंच गए। युवती का भाई अंडर ट्रेनिंग दरोगा है। वह अपनी बहन को बाहर खींच कर ले जाने लगा। युवती बोली मैं बालिग हूं। अपनी मर्जी से शादी कर रही हूं। परिजनों के साथ चलने से मना करने पर अधिवक्ताओं ने भी हंगामा कर दिया। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस युवती को चौकी पर ले आई, उसके बाद परिजन उसे समझा कर घर ले गए।