आगरा। मारपीट के एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर उसके परिजनों ने हमला बोल दिया। इसके साथ ही आरोपी को भी पुलिस के चंगुल से छुड़ा लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिढ़ाकुर निवासी इंद्रजीत पुत्र रामसेवक कस्बे में चाट की ढकेल लगाता है। कस्बे के रहने वाले यदुवीर से उसका पैसों का लेनदेन है। यदुवीर अपने साथियों के साथ इंद्रजीत के घर पहुंच गया और इंद्रजीत को लाठी-डंडों से पीटा। सूचना पर चौकी इंचार्ज मिढ़ाकुर विश्वदीप सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर एक आरोपी को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर महिलाएं टीम से भिड़ गई। पुलिस के साथ मारपीट कर आरोपी को छुड़ा लिया गया। कार्यवाहक थाना प्रभारी दीपक चंद दीक्षित का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मिढ़ाकुर निवासी यदुवीर सिंह व जीतेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र ऊदल सिंह, प्रभाव पुत्र राजवीर, विनोद उर्फ बिन्नी के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया है।