आगरा। मंगलवार को अभिनेता रनबीर कपूर आगरा में आए थे। रनबीर कपूर की एक झलक देखने के लिए एमजी रोड पर जाम लग गया। जाम को खुलवाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
रनबीर कपूर एक ज्वेलरी शोरूम का उद्घाटन करने के लिए आए थे। जैसे ही उनके प्रशंसकों को इस बात की खबर लगी कि वह आने वाले हैं उन्हें देखने के लिए शोरूम के बाहर प्रशंसकों की भीड़ जुट गई। जैसे ही रनबीर आए पुलिस उन्हें घेरे में अंदर ले गई और बड़ी मुश्किल से पब्लिक को समझाया। लोग रोड से हटने को तैयार नहीं थे। इस वजह से काफी लंबा जाम भी लग गया। आखिरकार रनबीर कपूर को हारकर प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन करना पड़ा जिसके बाद लोग वहां से गए।