आगरा। बुधवार को किसानों ने कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया। आगरा विकास प्राधिकरण से जमीन वापसी की मांग को लेकर दो घंटे तक धरना दिया। इसके साथ ही किसानों ने सामूहिक आत्मदाह करने की भी चेतावनी दी। प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें समझाया।
इनर रिंग रोड और लैंड पार्सल के लिए एडीए द्वारा अधिग्रहीत जमीन को किसान वापस मांग रहे हैं। बुधवार को प्रदर्शन करने आए किसानों ने कहा कि उनकी जमीन वापस नहीं हुई तो वह एडीए कार्यालय पर आत्मदाह करेंगे। इसके लिए एडीए उपाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे। किसानों ने डीएम नवनीत चहल की गाड़ी का घेराव भी कर लिया। इस पर डीएम ने किसानों को दफ्तर में बुलाकर उनकी समस्या सुनी। किसानों की समस्याएं को लेकर आदेश दिए कि हर हाल में समस्या का समाधान किया जाए।