आगरा। आगरा विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को हाथरस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की बाबू को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी मुकदमे में आरोपी बनाया है।
ननकेश कुमार निवासी मुरसान ने शिकायत की थी कि वरिष्ठ सहायक मधु भाटिया के द्वारा रुके हुए वेतन और एरियर का भुगतान करने के संबंध में 45 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। उसके द्वारा कहा जा रहा है 40 हजार मुख्य चिकित्सा अधिकारी के तथा पांच हजार उसके हैं। शिकायत को आगरा विजिलेंस टीम ने गंभीरता से लिया था। शुक्रवार को ननकेश जैसे ही पैसे देने के लिए वरिष्ठ सहायक मधु भाटिया के पास गए। विजिलेंस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंजीत सिंह को भी आरोपी बनाया गया है।