आगरा। निबोहरा थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमीन के बंटवारे को लेकर झगड़ा हो गया। हमले में तीन लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों की झोपड़ी फूंक दी।
गांव पूरा मोहरदिल में प्रभुदयाल और रामनिवास अपने परिवार के साथ रहते हैं। दोनों पक्ष में जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। बताया गया है कि रामनिवास के पूर्वजों ने प्रभु दयाल के पूर्वजों को गांव में रहने के लिए जमीन दी थी। इधर, राम निवास पक्ष के परिवार में जब बंटवारा हुआ तो उन्होंने प्रभु दयाल से जमीन खाली करने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में रविवार को कहासुनी हो गयी। कहासुनी मारपीट में बदल गई। झगड़े के दौरान प्रभु दयाल पक्ष की एक झोपड़ी में आग लगा दी गई।