आगरा। ट्रांस यमुना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने माइक्रो फाइनेंस का पैसा लेकर वापस आ रहे सेल्समैन से लूट की। सेल्समैन का बैग लूटने के बाद वह तेजी से भाग गए। पुलिस के द्वारा बदमाशों का सुराग लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सोमवार दोपहर 2:45 बजे माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत कर्मचारी अंगद और उसका एक साथी बैग में पैसे लेकर एत्मादपुर से आगरा की तरफ आ रहे थे। शाहदरा पुल पर मोटरसाइकिल पर दो बदमाश आए। वह बैग लूटकर ले गए। अंगद ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसीपी छत्ता राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। बैग में 15 हजार रुपये बताए गए हैं।